रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश के लोगों को दीपावली की सौगात देते हुए स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड से निःशुल्क इलाज की सुविधा 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी है. आज यानि 1 अक्टूबबर 2017 से ये प्रभावी हो गया है.

प्रदेश के 55 लाख 66 हजार परिवारों को इसका लाभ मिलेगा.

50 हजार रु तक का इलाज होगा मुफ्त

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड धारक परिवारों को 50 हजार रुपए तक के इलाज की सुविधा प्रदेश के मान्यता प्राप्त अस्पतालों में 1 अक्टूबर 2017 से मिलेगी.

पंजीकृत अस्पताल में उपचार कराने के लिए भर्ती होने पर राज्य के हर स्मार्ट कार्ड धारक परिवार के पांच सदस्यों को हर साल 50 हजार रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. स्मार्ट कार्ड से इलाज कराने के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत होने पर संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या फिर टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है.