
सत्यपाल राजपूत, रायपुर. आईएफएस अनिल साहू संस्कृति विभाग के संचालक पद से हटाए गए हैं. उन्हें उनके मूल विभाग में भेज दिया गया है. वन विभाग में अनिल कुमार साहू की वापसी हुई है. यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है.
बता दें कि नियुक्ति से बाद से वे विवादों में रहे. गढ़ कलेवा टेंडर सहित कई मामलों में की गई शिकायतों को लेकर घिरे रहे.
हालांकि उनके ही विभाग में रहते विश्व आदिवासी महोत्सव जैसा बड़ा और सफल कार्यक्रम हुआ.
देखिये आदेश की कॉपी-