प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। वन विभाग की टीम ने कवर्धा जिले में एक शिक्षक के घर से अवैध रूप से रखे गए 82 नग सागौन की लकड़ी जब्त किया है. जिसकी कीमत करबी 46 हजार रुपए आंकी गई है. वन विभाग की टीम ने सागौन लकड़ी जब्त कर चालानी कार्रवाई की है. शिक्षक का कहना है कि सागौन लकड़ी को आसपास के ग्रामीणों से उसने खरीदी था. जिसके कारण उसके पास कागजात नहीं है.

डीएफओ दिलराज सिंह ने बताया कि वन विभाग को आज सुबह सूचना मिली थी कि कवर्धा के ही खूंटू रोड निवासी शिक्षक हुकुम सिंह सागौन की लकड़ी अवैध रूप से रखा हुआ है. सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम घर पहुंचकर जांच की तो, पता चला कि घर में ही 82 नग सागौन की सिलपट रखा हुआ था.

पूछताछ में बताया कि पूरी लकड़ी को फर्नीचर बनवाने के लिए गांव से किसी ग्रामीण से खरीदी की है. हालांकि उसने किसी भी प्रकार की वैध कागजात नहीं दिखा पाया. वन विभाग की टीम ने लकड़ी जब्त कर कार्रवाई कर रही है.