स्पोर्ट्स डेस्क– एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज और दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक, जिनके दुनियाभर में फैंस हैं. एबी डिविलियर्स ने अचानक ही साल 2018 के मई में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, उस फैसले के बाद सभी हैरान हो गए थे कि आखिर एबी डिविलियर्स ने ये कैसा फैसला कर लिया.
संन्यास के कुछ दिन बाद से ही फिर से ये बातें जोर पकड़ने लगीं कि एबी डिविलियर्स एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. तभी से जब भी एबी की बात होती तो ये बात जरूर होती कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.और अब एबी डिविलियर्स ने खुद ही खुलासा किया है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं लेकिन कैसे, इसके लिए बताया है ये स्पेशल प्लान, और जब उनके खेल में ऐसा होगा तभी वो इंटरनेशऩल क्रिकेट में फिर से साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी करने की सोचेंगे.
एबी डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा है कि उनकी इच्छा है कि वो साउथ अफ्रीका के लिए फिर से खेलें और क्रिकेट साउथ अफ्रीका मुझे फिर से टीम की अगुवाई करने के बारे में पूछ चुका है, लेकिन मेरे लिए सबसे अहम चीज ये है कि मुझे अपने टॉप फॉर्म में रहना होगा और साथ ही मेरे साथ में जो खिलाड़ी हैं मुझे उनसे बेहतर होना होगा. एबी डिविलियर्स का मानना है कि वो तभी क्रिकेट में वापसी करेंगे जब उन्हें लगेगा कि उनकी फॉर्म अच्छी चल रही है.
एबी ने कहा कि उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है फॉर्म में रहना और ये साबित करना है कि मैं दूसरे खिलाडियों से बेहतर हूं. अगर मुझे लगता है कि मैं टीम में जगह बनाने का हकदार हूं तो ये मेरे लिए आसान होगा, क्योंकि इससे मैं महसूस करूंगा कि मुझे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए. एबी डिविलियर्स आगे कहते हैं कि मैं काफी समय से टीम का हिस्सान नहीं हूं और मुझे लगता है कि ये मेरे और दूसरे लोगों के लिए भी काफी अहम है कि मैं अब भी इतना अच्छा खेलता हूं कि टीम में जगह बना सकूं.
गौरतलब है कि एबी डिविलियर्स के संन्यास के बाद से ही ये बातें जोर पकड़ रहीं थी कि एबी डिविलियर्स इंरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और अब एबी डिविलियर्स ने भी इस बात से पर्दा हटा दिया है लेकिन कंडीशन भी बता दिया है. अब देखना ये है कि एबी कबतक इंटरनेशऩल क्रिकेट में वापसी करते हैं और उनके फैंस को उनकी तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी.