रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद अब प्रदेश में कोविड 19 टेस्टिंग लैब बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में अब कोविड-19 टेस्टिंग की चार स्थानों पर सुविधा उपलब्ध होगी. जिसमें जगदलपुर, रायगढ़ की एक-एक और रायपुर की दो लैब शामिल होंगी. इसमें एम्स की वीआरडी लैब भी शामिल है. इससे कोविड-19 की टेस्टिंग काफी अधिक बढ़ जाएगी जिससे सर्विलांस में काफी मदद मिलेगी.
एम्स रायपुर ने स्व. श्री लक्खी राम अग्रवाल मैमोरियल गर्वमेंट मेडिकल कालेज, रायगढ़ को कोविड-19 की टेस्टिंग करने की अनुमति प्रदान कर दी है. एम्स के निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि आईसीएमआर के निर्देशों के अनुरूप रायगढ़ में यह टेस्टिंग सुविधा प्रारंभ की जा रही है.