भुवनेश्वर. देश के अन्य राज्यों की ही तरह ओडिशा में भी कोरोना वायरस फैल रहा है. राज्य में 17 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 142 पर पहुंच गयी है.
बुधवार को कुल 7 संक्रमित मरीजों की पहचान होने के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 125 थी. हालांकि 39 लोग अब तक इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि एक संक्रमित मरीज प्रदेश में अब तक जान गई है. इस तरह से प्रदेश में कुल सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है, जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ओड़िशा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 7 नए संक्रमित मरीजों में से राजधानी भुवनेश्वर से 1, झारसुगुड़ा से 1, केन्दुझर से 1, देवगड़ जिले से 1 तथा बालेश्वर जिले से 3 मरीज शामिल हैं. हालांकि आज भुवनेश्वर का एक संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुआ है. पिछले दो सप्ताह से संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों का लिंक पश्चिम बंगाल मिल रहा है, ऐसे में राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. यही कारण है कि सरकार ने कोलकाता से लौटने वालों की जल्द से जल्द पहचान करने के लिए निर्देश जारी किया हुआ है.