रमेश सिन्हा पिथौरा। पिथौरा (ग्रामीण) शासकीय अंग्रेजी दुकान में सोमवार को दुकान खुलने से पहले ही आबकारी विभाग कालगाया हुआ सील टूट चुका था, वहीं स्टॉक मिलान को लेकर सवाल किए जाने पर प्लेसमेंट कर्मचारी ने 22 मार्च को जल्दबाजी में स्टॉक मिलान नहीं करने की बात कहकर शराब की अवैध बिक्री की आशंका को बल दे दिया.
लॉकडाउन के बाद सोमवार को करीब 42वें दिन देशी-विदेशी शराब दुकान खोलने का निर्देश प्राप्त हुआ था. लेकिन सुबह सात बजे शराब दुकान खोलने के लिए आबकारी अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही सील टूट चुकी थी, इस पर शराब की अवैध बिक्री के संदेह पर प्रभारी आबकारी अधिकारी धीरज नायक को सूचना दी गई. इस कवायद की वजह से दुकानें खुलने के करीब आधे घंटे देर से शराब की बिक्री शुरू हुई.
ज्ञात हो कि पूर्व में 28 मार्च को सीलबंदी को लेकर आबकारी विभाग पर सवाल उठे थे, जिसके बाद पुनः सीलबंदी की गई थी. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को दुकान के दरवाजे से हटाना भी संदेहास्पद है. शराब दुकान खुलने के बाद टीआई कमला पुसाम ने मौके का जायज़ा लिया एवं व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट दिखीं, इसके बाद सोशल डिस्टेंस को लेकर लगाए गए बांस-पल्ली को फिर से बांधने का निर्देश दिया, साथ ही हैंडवॉश व सेनेटाइजर उपयोग करने की हिदायत दी.
एसडीएम ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा
पिथौरा एसडीएम बीएस मरकाम ने कहा कि सील टूटना मामूली बात नहीं है, यदि किसी ने तोड़ा होगा तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी, शासकीय सील को प्रशासन की मौजूदगी में खोला जाता है.