कोरोना लॉकडाउन-3 के बीच छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश भर में शराब की दुकानें जगह-जगह खोल रही है. जिसका अब भारी संख्या में महिलाएं विरोध जताते हुए सड़कों पर उतर गईं हैं और जमकर हंगामा करते हुए दुकानों को बंद करा रही हैं.
हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में खुले शराब भट्टी के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हो गई हैं. हाथों में डंडे लेकर पहुंची आक्रोशित महिलाओं ने शराब दुकान खोलने का विरोध जता रही है. दुकानों के बाहर लगे बांस के बेरिकेट्स को उखाड़कर फेंक रही है. इसके साथ ही शराब दुकान को बंद करा दिया गया है.
बड़ी संख्या में डंडा लेकर शराब दुकान पहुंची महिलाओं को देखकर शराबी वहां से भागने लगे और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. महिलाओं ने एक-एककर बेरिकेट्स को तोड़कर हंगामा कर रही है. उनका कहना है कि शराब दुकान खुलने से घर तबाह हो रहा है, बच्चे, बड़े और बुजुर्ग शराब पीने लगे हैं. इसलिए शराब की दुकानें बंद ही रहनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: दो दिन से विरोध में उतरी महिलाओं ने नहीं खुलने दी शराब दुकान, हो रही तारीफ, देखिए वीडियो