प्रवीण साहू,अभनपुर। रायपुर जिले में सड़क हादसे का शिकार हुई कार से पार्ट्स की चोरी कर आग लगाने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चोरी का साक्ष्य मिटाने के लिए कार में आग लगाई थी.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नेमीचंद साहू आरंग के ग्राम बिरबिरा का रहने वाला है और निजी कंपनी में फील्ड सेल्स मेनेजर के पद पर कार्यरत है. 21 मार्च को वह अपने भाई ओमप्रकाश साहू के साथ वैगन आर कार क्र.सीजी 04 केपी 1542 से छुरा से रायपुर जा रहा था. इसी दौरान अभनपुर के ग्राम पचेड़ा स्थित रावतपुरा कॉलेज के पास अचानक पिछला टायर निकलने से कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में दोनों भाई घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती थे.
अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि एक अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी होने के बाद दोनों ने घर जाते वक्त कार को घटना स्थल पर सही सलामत खड़ा देखा था, लेकिन लॉकडाउन के चलते वो कार घर नहीं ले जा पा रहे थे. 9 अप्रैल को जब वो कार लेने पहुंचे, तो देखा कि उनकी कार पूरी तरह जली अवस्था में खड़ी थी. उनकी कार को अज्ञात आरोपी द्वारा आग लगाकर ख़ाक कर दिया गया था. नेमीचंद ने अभनपुर थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 435 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी. उसी दौरान पुलिस ने ग्राम पचेड़ा के टिकेंद्र यादव, तीरथ यादव, रहमत अली, विकास यादव, वसीम कुरैशी और टार्जन कोसरिया को कार जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी कार के टायर, बैटरी और स्पीकर की चोरी करने के बाद साक्ष्य छुपाने की नियतसे आग लगा दिए थे.