भुवनेश्वर. ओडिशा में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई. इसके अलावा बुधवार को 9 नए कोरोना मरीज भी मिले है. यानी अब ओड़िशा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है. इसके अलावा 61 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 122 है.
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि मृतक मरीज खुर्दा जिला भुवनेश्वर मधुसूदन नगर यूनिट-4 का रहने वाला है. उनकी उम्र 77 साल थी. मरीज मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी रोग जैसी बीमारियों से भी ग्रस्ति था. 24 अप्रैल को जांच के बाद मरीज को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद मरीज को कीम्स कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया खा.
जो 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है उसमें एक संक्रमित मरीज गंजाम जिले से हैं. दूसरा बालेश्वर से. दो मरीज जाजपुर जिले है. इसके अलावा सबसे ज्यादा जगतसिंहपुर जिले से एक साथ 4 नए मरीज मिले है. उक्त चारों मरीज पिछले दिनों ही पश्चिम बंगाल और गुजरात के सूरत से ओड़िशा लौटे थे.