अंबिकापुर। अंबिकापुर में मिलावटी पेट्रोल की शिकायतें लगातार मिल रही है. कभी बारिश का पानी पेट्रोल में मिला हुआ मिलता है तो कभी मिट्टी तेल की मिलावट ने लोगों की गाड़ियों का इंजन खुलवाने पर मजबूर कर दिया है.
अंबिकापुर के चांदनी चौक स्थित इंडियन आयल कम्पनी की सुरेश मित्तल पेट्रोलियम में मंगलवार को उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई, जब दर्जनों वाहन चालक एक के बाद एक इस शिकायत के साथ पेट्रोल पम्प के मालिक के पास पहुंचने लगे कि पेट्रोल डलाने के बाद उनकी गाडी कुछ दूर जाकर ही बंद हो गई.
कुछ ऐसे भी दोपहिया वाहन थे जो बिलकुल नई थी. उनकी स्थिति भी वही हुई. कुछ के प्लग में कार्बन लगे होने की शिकायतें मिली. इस घटना के बाद पेट्रोल पम्प में हड़कंप मच गया, शिकायत करने वाले लोगों की संख्या देखकर पेट्रल पम्प संचालक ने सीधे इंडियन ऑयल के डिपो पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिया. पंप संचालक ने इस बात को स्वीकार किया कि कम्पनी से पेट्रोल में खामियां हैं न की उनके द्वारा किया गया है. आनन् फानन में सभी शिकायतकर्ताओं को ख़राब पेट्रोल के बदले दूसरे पंप से पेट्रोल देने और पैसा वापस करने की बात कही गई, तब जाकर माहौल शांत हुआ.
वहीँ मामले की जानकारी सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल को जैसे ही मिला उन्होंने तत्काल खाद्य अधिकारी को निर्देश दिया जिसके बाद प्रशासन की टीम सुरेश मित्तल के पेट्रोल पम्प पहुंचकर सेम्पल लेने की जांच की कार्रवाई शुरू कर दी. फ़िलहाल जांच के बाद ही मिलावटी और गुणवत्ताहीन पेट्रोल की असलियत सामने आ सकेगी.