नई दिल्ली. असदुद्दीन ओवैसी भारत के उन गिने-चुने कद्दावर नेताओं में शुमार हैं जो अपने बयानों व विवादों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. 13 मई 1969 को हैदराबाद में जन्मे असदुद्दीन ओवैसी 2008 से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष हैं. ओवैसी पेशे से एक बैरिस्टर हैं और लंदन से उन्होंने अपनी डिग्री हासिल की. अब जबकि वो एक बैरिस्टर हैं तो बोलने का हुनर तो उनमें होगा ही, लेकिन किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से बोलना ये हर इंसान के बस की बात नहीं.

https://www.facebook.com/210058522394900/videos/661739644579851

वर्ष 1994 में पहली बार राजनीति में कदम रखने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. 1994 में उन्होंने चारमीनार विधानसभा सीट (जो 1967 से एमआईएम की गढ़ है) से चुनाव जीता. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मजलिस बचाओ तहरीक के उम्मीदवार को करीब 40 हजार वोट से हराया. 1999 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने इसी सीट से तेलुगु देशम पार्टी के सैयद शाह नूर हक खादरी को करीब 90 हजार वोट से हराया.

वर्ष 2004 में पहली बार हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले ओवैसी उसके बाद हुए सभी लोकसभा चुनाव में हैदराबाद सीट पर लगातार जीत के साथ बहुमत का अंतर बढ़ाते आ रहे हैं. हैदराबाद लोकसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी 2004, 2009, 2014 और 2019 के (चार बार) चुनाव जीत चुके हैं, जबकि इसी सीट से लगातार 6 बार चुनाव जीतने का रिकार्ड उनके पिता सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी के नाम दर्ज है. असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी की राजनीति अल्पसंख्यकों के इर्द-गिर्द घूमती रही है. ओवैसी उस वक्त सुर्खियों व विवादों में आए जब उन्होंने अल्पसंख्यक (मुसलमानों) पर राजनीति करनी शुरू की है.

 

https://www.facebook.com/210058522394900/videos/251491695969185

https://www.facebook.com/210058522394900/videos/553877792204585

https://www.facebook.com/210058522394900/videos/868536633624128

https://www.facebook.com/210058522394900/videos/223794355535763

https://www.facebook.com/210058522394900/videos/1525423100947108

https://www.facebook.com/210058522394900/videos/115795683078670

https://www.facebook.com/210058522394900/videos/628963361175807