सुशील सलाम,कांकेर। नक्सलियों के शहरी नेटवर्क मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ठेका लेने वाले लैंडमार्क इंजीनियर के मालिक निशांत जैन को गिरफ्तार किया है. निशांत जैन दिल्ली गुड़गांव से यहां पहुंचकर महज 18 साल में 600 करोड़ रुपए मालिक बन गया था.

जानकारी के मुताबिक आरोपी निशांत जैन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्य कर अपने कर्मचारियों के माध्यम से नक्सलियों तक सामान पहुंचाया करता था. जिसके एवज में नक्सली उसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्य करने में कोई घटना और बाधा उत्पन्न नहीं किया करते थे. इन्ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ज्यादा ठेका लेता था. वर्तमान में आरोपी मालिक का नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगभग 25 ठेके चल रहे है.

अब तक नक्सलियों के शहरी नेटवर्क मामले में 12 वी गिरफ्तारी है. पहले भी इस प्रकरण में और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की एसआईटी टीम लगातार नक्सलियों से जुड़े हर उस तार को तोड़ने में लगी हुई है. पुलिस इसमें और भी लोगों की गिरफ्तारी होने की बात कह रही है.