मनोज मिश्रेकर राजनांदगांव। नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों के साथ ठगी के मामलों में एक और इजाफा हो गया है. बसंतपुर थाने में टाइपिंग कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार किया है, वहीं मुख्य आरोपी फरार है.

जानकारी के अनुसार, जिले के घुमका क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर निवासी देवेश वर्मा और उसके अन्य साथियों से राजनांदगांव के स्टेशनपारा निवासी आरोपी आकाश यादव ने टाइपिंग कंपनी में काम दिलाने का झांसा देकर सुरक्षा निधि के रूप में 15 से 18 हजार रुपए तक जमा करा लिए.

आरोपी ने टाइपिंग करने वालों को 9 हजार रुपए प्रतिमाह और नॉन टाइपिंग स्टाफ को 6 हजार रुपए वेतन देने का आश्वासन दिया. प्रत्येक व्यक्ति को 5-5 अन्य कैंडिडेट जोड़ने का निर्देश देते हुए चैनल बनाकर काम करने कहा. इस तरह लगभग 9 लोगों और उनके साथियों से सुरक्षा निधि के रूप में 40 लाख रुपए जमा करवा लिए.

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी आकाश यादव के पार्टनर राजनांदगांव के गौरी नगर निवासी शाहरुख खान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है. वहीं मुख्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इस मामले में और भी शिकायत सामने आने की आशंका जताई जा रही है.