उत्तराखंड. बदरीनाथ धाम के कपाट ब्रम्ह मुहूर्त में शुक्रवार को तड़के 4 बजकर 30 मिनट पर पूरे विधि-विधान के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं, धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की जा रही है. इस अवसर पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चारधामों के कपाट खुल गए हैं. जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होगी.
चमोली जिले में समुद्रतल से 10276 फीट की ऊंचाई पर स्थित भू-वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को ज्येष्ठ माह, कृष्ण अष्टमी तिथि, कुंभ राशि धनिष्ठा नक्षत्र, ऐंद्रधाता योग के शुभ मुहूर्त पर खोले गए. कोरोनाकाल के चलते इस अवसर पर सीमित लोग ही उपस्थिति रहे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हुआ और मास्क पहने गए. हालांकि इस बार सेना के बैंड की मधुर ध्वनि, भक्तों का हुजूम, भजन मंडलियों की स्वर लहरियां बदरीनाथ धाम में नहीं सुनाई दी.