अहमदाबाद. गुजराती फिल्मों के साथ-साथ अब गुजराती गीत भी धूम मचाने लगे हैं. ऐसा कही एक गीत प्रदेश में कच्छी कोयल के नाम से पहचाने जाने वाली गीता रबारी के नए डायरा का वीडियो यू-ट्यूब में खूब पसंद किया जा रहा है. एक दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके है.आप ने अब तक ये वीडियो देखा कि नहीं ? यदि नहीं देखा तो जल्द देखे कच्छी कोयल यानी गीता रबारी की आवाज में ये लोक डायरा.
करें Click, ये वीडियो देखना न भूले,