रमेश सिन्हा, महासमुंद। महासमुंद जिले से राहत भरी खबर आ रही है. सरायपाली में मिले 6 संदिग्धों की पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे पहले नायाब तहसीलदार, आरआई, पटवारी समेत 6 स्वास्थ्यकर्मियों की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी.
रैपिड टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद सभी का सैंपल जांच के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया था. जहां से आई रिपोर्ट में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया. महासमुंद प्रदेश के ग्रीन जोन में शामिल है. यहां पर अभी तक एक भी पॉजीटिव केस नहीं आया है.