स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और लॉक डाउन का दौर भी जारी है, लॉकडाउन का तीसरा चरण भी खत्म होने को है और चौथे चरण की तैयारी है। कोरोना वायरस से महाराष्ट्र बुरी तरह से प्रभावित है, इतना ही नहीं मुंबई जो मायानगरी के नाम से जानी जाती है अकेले वहीं बहुत सारे केस मिल रहे हैं।
ऐसे में अब कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के चलते अब बीएमसी ने एमसीए को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें वो वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटीन फैसिलिटी के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं जिसकी इजाजत उन्होंने मांगी है। बीएमसी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वो इमर्जेंसी स्टाफ और कोरोना के पेशेंट्स की क्वारंटीन फैसिलिटी बनाने के लिए वानखेड़े स्टेडियम का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं।
ऐसे में खबर ये भी है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भी वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटीन फैसिलिटी के रुप में तब्दील करने की योजना पर काम भी शुरू कर दिया है। बीएमसी की ओर से इस संबंध में एक लेटर मिलने के बाद एमसीए के अधिकारी अब वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर बनाने की स्वीकृति देने की तैयारी में काम शुरू कर चुके हैं।