रायपुर- सुकमा के बुर्कापाल में हुई नक्सल घटना के बाद दिल्ली दौरा रद्द कर रायपुर लौटे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि उस क्षेत्र में अब नक्सलियों के पांव उखड़ रहे हैं। सुकमा का पूरा क्षेत्र ही नक्सलियों का मुख्यालय है। ये बात नक्सली बखूबी समझते हैं कि उस क्षेत्र का विकास हुआ तो उनके पैर उखड़ जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुकमा छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण जिला है। चिंतागुफा और चिंतलनार के बीच नक्सलियों का काफी दबाव है। नक्सली नहीं चाहते कि सड़क बने, पुल बने। ये हमारे लिए भी बड़ी चुनौती है कि उनका मुकाबला करते हुए सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में भी विकास करें।
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाओं से हमारे जवान पीछे हटने वाले नही है बल्कि और मुस्तैदी के साथ नक्सलियों का मुकाबला करने तैयार हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमे भी चिंता रहती है हमारे जवान नक्सलियों के प्रभाव इलाकों में रहकर काम करते हैं। इस क्षेत्र में नक्सलियों का मूवमेंट रहता है, बावजूूूद जवान मोर्चे पर तैनात है।
डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि नक्सल हमले में शहीद जवानों के प्रति छत्तीसगढ़ और देशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उन्होंने कहा कि माओवादियों के खिलाफ सरकार की लड़ाई जारी रहेगी