भुवनेश्वर.850 से अधिक कोरोना मरीजों से जुझ रहे ओड़िशा से एक अच्छी खबर आ रही है. यहां 5 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. ओड़िशा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ये 5 मरीज जगतसिंहपुर जिले के बताए जा रहे है. इसमें अच्छी बात ये भी है कि इन 5 मरीजों में से एक 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग भी है.

 वहीं ओड़िशा में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 876 हो गई है. वहीं रविवार को 48 नए कोरोना मरीज सामने आए है. ये सभी मरीज पिछले दिनों किसी न किसी राज्यों से ओड़िशा लौटे थे. उनके लौटने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां उनकी तबीयत खराब होने के बाद जब उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

6 साल की मासूम आयत का ये सुरीला अंदाज आपने शायद ही सुना होगा…

Corona in Odisha: 46 नए कोरोना मरीज, जाने कहा-कहा से वो आए थे