नई दिल्ली. प्रवासी मजदूरों के लिए बस उपलब्ध कराए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. अब बसों की लिस्ट को लेकर नया बवाल सामने आया है.

 बवाल ये है कि कांग्रेस की ओर से जो लिस्ट यूपी सरकार को सौंपी गई है उस लिस्ट में बसों के बजाए एंबुलेंस, ट्रैक्टर और बाइक समेत अन्य गाड़ियों के नंबर है, जिससे मजदूरों को भेजा जाना संभव नहीं है.

इसी बात को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोला है. पात्रा ने कहा कि प्रियंका ने यूपी सरकार को कथित रूप से जो बसों की सूची सौंपी है उसमें काफी गाड़ियां ‘अनफिट’ हैं. इनमें एंबुलेंस, कार, ट्रैक्टर और स्कूटर के नंबर भी दिए गए हैं. इस बारे में पात्रा ने ट्वीट किया है.

संबित पात्रा ने जो ट्वीट किया है उसमें लिखा है कि ‘‘ प्रियंका वाड्रा ने जो “तथाकथित” बसों की लिस्ट सौंपी है ..उसमें काफ़ी गाड़ियाँ “unfit” है ..कुछ Ambulance है,कुछ Car,कुछ ट्रैक्टर और स्कूटर
RJ 27 PA 9852 ambulance
RJ14TD 1446 CAR
RJ40PA 0186 THREE Wheeler
RJ40PA 0123 AUTO RICSHA
RJ34 PA 2938 AUTO
RJ14PA 1932 AUTO
इस में भी घोटाला ’’