नई दिल्ली.सरकार ने रजनीश कुमार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. एसबीआई की वर्तमान चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल इस सप्ताह खत्म हो रहा है. रजनीश कुमार को तीन साल के लिए चेयरमैन बनाया गया है. रजनीश कुमार फिलहाल बतौर एमडी काम कर रहे हैं.
कुमार ने साल 1980 में प्रोबेशनरी अफसर के तौर पर एसबीआई ज्वाइन किया था और कई डिपार्टमेंट में काम किया. साल 2015 में एमडी बनने से पहले कुमार बैंक के मार्चेंट बैंकिंग आर्म एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के एमडी और सीइओ थे. बैंक बोर्ड ब्यूरो ने एसबीआई के सभी चार एमडी का इंटरव्यू किया था, इनमें से रजनीश कुमार को बेहतर उम्मीदवार पाया गया.