दिल्ली। कोरोना के चलते देश में लागू लॉकडाउन के बीच अब राज्यों ने अपने अपने तरीकों से छूट देना शुरु कर दिया है। केरल सरकार ने सरकारी परिवहन को राज्य के भीतर हरी झंडी दे दी है।

केरल सरकार ने कोरोना संंकट के कारण लागू लॉकडाउन के नियमों में ढील देेेते हुए राज्य में सरकारी बसों, ऑटो और टैक्सियों की सेवा शुरू कर दी है। सरकार के फैैैसले के बाद निजी बस आपरेटरों ने भी राज्य के कई शहरों में बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। इस फैसले के बाल केरल पहला राज्य है जिसने अपने यहां सार्वजनिक परिवहन को चलाने की इजाजत दे दी है।

केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सड़कों पर दिखाई देने लगीं। इसके चलते सार्वजनिक सेवाओं को इस्तेमाल करनेवाले लोगों के चेहरे पर खुशी थी। इतना ही नहीं सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के चलते बसों में कम सवारी बैठाने पर होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है। सरकार ने फिलहाल राज्य में हजार बसों को सड़क में उतारने का फैसला लिया है। इससे राज्य के लाखों लोगों को राहत मिलेगी।