
रायपुर। प्रदेश में अब प्रतिदिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को 5 नए मरीजों की पहचान हुई है. जो नए मरीज मिले हैं उनमें 4 रायगढ़ जिले में और 1 जशपुर जिले में मिला है. इन 5 नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 115 हो गए हैं. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 177 हो गया है. सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
#COVID19 #UpDate
5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। रायगढ़ जिले से 04 व जशपुर जिले से 01 मरीज़ की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 115 हो गई है।
@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO— Health Department CG (@HealthCgGov) May 23, 2020
इसके साथ ही प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. 177 मरीजों में अब तक 62 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घरों में है.
जिलेवार एक्टिव मरीजों की संख्या
प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 115 है, जिसमें कोरबा में 13, बालोद 18, जांजगीर 12, बलौदाबाजार 14, कवर्धा 07, राजनांदगांव 11, बिलासपुर 10, रायपुर 01, रायगढ़ 09, सूरजपुर 01, कांकेर 05, गरियाबंद 04, सरगुजा 03, मुंगेली- 03, कोरिया 01, बेमेतरा 01, बलरामपुर 01, जशपुर में 01 मरीज शामिल है.