गौरेला। आज पेंड्रा मुख्य मार्ग पर लावारिस हालत में चॉकलेट्स मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल महीनेभर के अंदर बिलासपुर जिले में अलग-अलग 3 घटनाएं हुईं, जिसमें स्कूली बच्चों को अज्ञात लोगों ने चॉकलेट्स बांटीं और इसके कारण बच्चों की तबियत बिगड़ गई. बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
हालांकि किसी भी मामले में आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. बता दें कि आज सुबह पेंड्रा थाना इलाके की पंचम कॉलोनी के पास मुख्यमार्ग पर भारी मात्रा में चॉकलेट पड़ी मिलीं. पुलिस को लोगों ने खबर की. जिसके बाद पुलिस ने सारी चॉकलेट्स को जब्त कर लिया. 
चॉकलेट में जहर की आशंका के मद्देनजर उसे जांच के लिए भेज दिया गया है. पेंड्रा थाना के एसआई ने कहा कि बिलासपुर जिले में लगातार अज्ञात लोगों के द्वारा बच्चों को जहरीला चॉकलेट खिलाया जाने का मामला सामने आया है. उन्होंने अज्ञात गिरोह द्वारा चॉकलेट फेंकने की आशंका जताई है और कहा कि जांच की जा रही है.