रेखराज साहू, महासमुंद। महासमुंद जिला जेल में बंदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जेल अभिरक्षा में बंदी की मौत ने जेल प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार, शराब बेचने का अवैध कारोबार करने वाले महासमुंद जिला के थाना पिथौरा क्षेत्र के ग्राम रामपुर का रहने रमेश साहू को 23 तारीख को आबकारी एक्ट में जेल दाखिल कराया गया था. जेल दाखिले के बाद से ही रमेश जेल में असहज महसूस कर रहा था, और भोजन के प्रति अरुचि भी दिखा रहा था.
जानकारी के मुताबिक, उसकी तबियत पहले से खराब थी. लेकिन जेल प्रशासन ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया. सोमवार शाम कोजब जेल में उसे भोजन परोसा गया, उसी समय वहीं पर जमीन में गिर गया. जेल प्रबंधन के मुताबिक, जांच में उसका पल्स चलना बताया गया, लेकिन जिला चिकित्सालय में उसे लाते ही मृत बता दिया गया.
मृतक रमेश के पिता किरनलाल और जेल अधीक्षक दोनों के बयान में खाना ना खाने की बात सामने आई है. लेकिन इसे मौत की वास्तविक वजह मानने तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार करना होगा.