रायपुर। राज्यसभा सांसद रामविचार नेता ने कहा कि अंबिकापुर के बोनस कार्यक्रम में किसी का कोई अपमान नहीं हुआ है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के मंच छोड़कर जाने और अपना अपमान होने का आरोप लगाने पर ये बयान दिया है. रामविचार नेताम ने कहा कि टीएस सिंहदेव को ससम्मान कार्यक्रम में बुलाया गया था. वे आए और उन्होंने मंच भी साझा किया.
नेताम ने कहा कि कार्यक्रम के बाद नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि उनको सभा को संबोधित करने का अवसर न देकर उनका अपमान किया गया है. उनका ये आरोप सरासर गलत है. बरसात होने और समय की कमी के चलते कार्यक्रम में सीधे मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को बुलाया गया.
नेताम ने आरोप लगाया है कि दरअसल धान बोनस वितरण में जुट रही भीड़ के कारण कांग्रेस बेचैन है. उन्होंने कहा कि जनता खुश है और राजा नाराज़.
वहीं गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि ये कार्यक्रम किसानों का था. समय की कमी थी इसलिए न तो उन्हें वक्त मिला न ही नेता प्रतिपक्ष को. इससे किसी का अपमान नहीं होता.