रायपुर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय पुरूषोत्तम लाल कौशिक को कल 06 अक्टूबर को सवेरे 11 बजे जिला मुख्यालय महासमुंद में भलेसर मार्ग पर स्थित मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर प्रशासन ने स्वर्गीय कौशिक का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर स्वर्गीय कौशिक के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इस मौके पर प्रदेश के अनेक वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी स्वर्गीय कौशिक को अंतिम बिदाई देने महासमुंद पहुंचेंगे। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के वरिष्ठ नेता, महासमुंद के पूर्व विधायक, रायपुर और दुर्ग के पूर्व सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री पुरूषोत्तम लाल कौशिक का आज दोपहर अपने गृह नगर महासमुंद में निधन हो गया। स्वर्गीय कौशिक वर्ष 1972 से 1977 तक महासमुंद के विधायक, वर्ष 1977 में रायपुर और वर्ष 1989 में दुर्ग से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए थे। वे स्वर्गीय श्री मोरार जी देसाई के मंत्रिपरिषद में वर्ष 1977 से 1979 तक केन्द्रीय पर्यटन, नागरिक विमानन मंत्री और वर्ष 1979-80 में स्वर्गीय श्री चरण सिंह के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रह चुके थे।