दिल्ली। देश में जारी लॉकडाउन के पांंचवे चरण में सरकार ने लगभग ज्यादातर चीजें खोल दी हैं। अब हर राज्य में कई चीजों में लोगों को छूट मिलनी शुरू हो गई है। इस बीच राज्य अपने हिसाब से अनूठे फैसले ले रहे हैं।
दरअसल, लाकडाउन के इस चरण में देश के कई राज्यों में सैलून को खोलने की इजाजत दे दी गई है। इस बीच दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु का एक फैसला खूब चर्चा में है। तमिलनाडु ने कई दिशा-निर्देशों के साथ सैलूनों को खोलने का फैसला लिया है। इसमें तमिलनाडु सरकार ने सैलून को खोलने की इजाजत देते हुए जारी एक आदेश में कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति बाल कटवाना चाहता है तो उसे आधार कार्ड दिखाना होगा तभी उसके बाल काटे जा सकेंगे।
इतना ही नहीं सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि सैलून के मालिक अपने यहां बाल कटाने के लिए आने वाले हर कस्टमर का नाम, पता, फोन नंबर और आधार कार्ड नंबर का रिकार्ड रखेंगे। इन शर्तों के साथ सरकार ने एक जून से राज्य में सभी सैलून और ब्यूटी पॉर्लर खोलने का फैसला लिया। राज्य सरकार ने इनके लिए गाइडलाइन जारी की हैं। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना, फेस मास्क और दस्तानों के साथ काम करना और ग्राहक का आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया है।