नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल की आज अहम बैठक है.जीएसटी को बढ़ते विरोध को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बैठक में जीएसटी को लेकर कुछ बड़ी राहत दी जा सकती है.

बुधवार को विज्ञान भवन में कंपनी सचिवों के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी नियमों में बदलाव का बड़ा संकेत दिया था. उसके बाद गुरुवार को उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.

  1. डेढ़ करोड़ के टर्नओवर वाले व्यापारियों को हर महीने के बजाए तीन महीने में रिटर्न दायर करने के लिए कहा जा सकता है
  2. वस्त्र उद्योग के लिए जीएसटी के दरों में कमी की जा सकती है
  3. छोटे कारोबारियों के लिए सरल दरें की जा सकती हैं.
  4. निर्यातकों को राहत मिलने की संभावना है
  5. कुछ वस्तुओं की कर श्रेणी में बदलाव किया जा सकता है