नई दिल्ली. लॉकडाउन-5 के दौरान 5 जून से एक बार फिर से प्रधानमंत्री जनधन योजना के महिला खाताधारकों के अकाउंट में 500 रुपए की तीसरी किश्त जमा कराई जाएगी. खातों में पैसे ट्रांसफर करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच गरीबों की मदद के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की। इस घोषणा के तहत जनधन खातों के महिला खाताधारकों को तीन महीने तक 500-500 रुपए की किश्त देने की घोषणा की गई थी. इसी घोषणा के तहत तीसरी और आखिरी किश्त 5 जून से लाभार्थियों के खाते में जमा कराया जाएगा.
बता दें कि आप अपने खाते के आखिरी नंबर के आधार पर जान सकते हैं कि किस दिन कौन से खाते में पैसा जमा किया जाएगा. नियम के मुताबिक 5 जून 2020 के उन जनधन खातों में पैसा जमा कराया जाएगा, जिसका आखिरी अंक 0 या 1 है. उसी तरह से 6 जून को 2 और 3 अंक वाले बैंक खातों में, 8 जून को 4 या 5 अंक वाले बैंक खाते में, 9 जून को 6 या 7 अंक वाले बैंक खातों में और 10 जून 2020 को 8 या 9 अंक वाले बैंक खातों में 500 रुपए की किश्त जमा की जाएगी.
राहुल गांधी की खामोशी पर मेनका गांधी का सवाल, पूछा- हथिनी की हत्या पर चुप्पी क्यों?