रायपुर। गुरुकुल विद्यालय पेंड्रा रोड में 7 अक्टूबर को आयोजित 17 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में शामिल होने वाले मरवाही विधायक अमित जोगी ने कार्यक्रम में उपस्थित होने से मना कर दिया है. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद बंशीलाल महतो कार्यक्रम के मुख्य हैं इसलिए अमित जोगी ने उनके साथ मंच साझा करने से मना कर दिया है.
मरवाही विधायक अमित जोगी ने बयान जारी कर कहा कि जो महिलाओं का सम्मान नहीं करता, वह स्वयं भी अपने आप को सम्मान पाने के योग्य न समझे. उन्होंने कहा कि सिर्फ महतो ही नहीं बीजेपी में महिलाओं का अपमान करने वाले सांसद महतो, मंत्री भैयालाल राजवाड़े और अजय चंद्राकर माफी नहीं मागते इन तीनों के साथ मंच साझा नहीं करेंगे.
जोगी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़- जे के कार्यकर्ता अवश्य इन सांसद और मंत्रियों के कार्यक्रम में थाली और चम्मच के साथ शामिल होंगे ताकि “टन टन टन ” की आवाज़ से इन महिला विरोधी जन प्रतिनिधियों को उनकी गलती का एहसास कराया जा सके और उन्हें माफ़ी मांगने विवश किया जा सके. उन्होंने इस मसले पर मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा.