दिल्ली। कोरोना संकट से राज्य सरकारें अपने अपने स्तर से निपट रही हैं। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी सक्रियता के चलते काफी चर्चा में रहे।

कोरोना महामारी से लड़ाई में जीजान से जुटे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब अपना सरकारी विमान भी स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया है। दरअसल ज़रूरी स्वास्थ्य उपकरणों को गोवा से लाने के लिए विमान की जरूरत थी। ये जानकारी होने पर योगी ने अपने लिए आरक्षित यूपी सरकार के विशेष विमान को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया। सीएम योगी इससे पहले भी दो बार अपने विमान को कोरोना से जंग में इस्तेमाल कर चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार का विमान आगामी नौ जून को कोरोना जांच में बेहद अहम मानी जाने वाली ट्रूनेट मशीनों को लेने के लिए गोवा जाएगा। यह मशीनें आ जाने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही बेहतर तरीके से कोरोना संक्रमण से निपटने में मदद मिलेगी। वैसे योगी के इस कदम की सभी तारीफ कर रहे हैं।