मुंगेली। यहां के ग्राम पंचायत चमारी के आश्रित गांव टिन्गीपुर के सैकड़ों हितग्राहियों को कई महानों से सामाजिक सुरक्षा और निराश्रित पेंशन नहीं मिल रहा है. जिसके कारण वे परेशान हैं.
सामाजिक सुरक्षा और निराश्रित पेंशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और पेंशन दिलाए जाने की मांग की. अधिकारियों के मुताबिक, जिले के सभी तरह के भुगतान की राशि संबंधित बैंकों में जमा करा दी गई है और किसी भी हितग्राही के पेंशन का भुगतान बकाया नहीं है.
इधर ग्रामीणों का साफ-साफ करना है कि पिछले 5 महीनों से उन्हें पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. उन्होंने बताया कि पहले गांव के पोस्ट ऑफिस से पेंशन का भुगतान नियमित रूप से होता था. लेकिन जब से प्रशासन ने बैंक से भुगतान की व्यवस्था की है, तब से उन्हें पेंशन की राशि मिलने में दिक्कत आ रही है.
इस बारे में सरपंच और सचिव से जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तब जाकर बैंकों के चक्कर लगाकर थक चुके सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से नियमित पेंशन दिलाए जाने की मांग की. वहीं कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है.