रायपुर। मेडिकल बुलेटिन आज भारत में बिगड़ती स्थिति, दिल्ली को लेकर कही गई बातें, WHO की चेतावनी और ज्योतिरादित्य को कोरोना, केजरीवाल का टेस्ट से जुड़ी से ख़बरें. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं. और नीचे लिंक क्लिक कर बुलेटिन देख सकते हैं.
गंभीर केसों में विश्व में दूसरे स्थान पर
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में सोमवार से मंगलवार सुबह तक सबसे ज्यादा 9 हजार 987 नए मरीज सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मृतकों की संख्या 7 हजार 466 हो गई है. वहीं कुल मरीजों संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गई है. जिसमें से 1 लाख 29 हजार 917 कोरोना के सक्रिय मरीज है. जबकि 1 लाख 29 हजार 215 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं. लेकिन भारत में विश्व में गंभीर केसों के मामले में दूसरे स्थान पर है. भारत में करीब नौ हजार मरीज़ ऐसे हैं, जिनकी हालत काफी गंभीर है. यानी वो लोग वेंटिलेटर पर भी हो सकते हैं. गंभीर मामलों की संख्या में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है, जहां 16 हजार लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं
दुनिया को WHO की चेतावनी
WHO दुनिया भर के देशों को चेतावनी दी है कि कोरोना का संक्रमण काल अभी और भयावह होने वाला है. महामारी का अभी बदतर स्थिति आने को है. जुलाई महीने में संक्रमण की रफ्तार कई गुना तेज हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया है कि जिस तरह से बीते 10 दिनों से रोजाना 1 लाख से अधिक मामले आ रहे हैं उससे यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि आगे यह संकट और बढ़ने वाला है. WHO के प्रमुख ने कहा कि दुनिया में 75 प्रतिशत तक मामले में 10 देशों में सामने आए हैं. ये देश अमेरिका और दक्षिण एशिया में है. वहाँ पर यह ख़तरा और अधिक हो सकता है.
सीएम केजरीवाल ने कराया कोरोना टेस्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपना कोरोना टेस्ट कराया है. गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद उनका यह टेस्ट कराया गया है. जांच रिपोर्ट आज रात या बुधवार सुबह तक आने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ने हल्का बुखार और गले में खराश होने के बाद खुद को आइसोलेशन में रख लिया था. रविवार दोपहर से ही किसी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, केजरीवाल की तबीयत अब ठीक है. कोई चिंता की बात नहीं है. उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है. 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी.
दिल्ली में आ सकते हैं 5 लाख से ज्यादा मामले
दिल्ली में जुलाई महीने के अंत तक 5 लाख से अधिक मामले सामने आ सकते हैं. यह बातें मंगलवार को उप राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में सामने आई है. बैठक में प्रेजेंटेशन के जरिए के यह बताने की कोशिश की गई कि देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल मौजूदा ग्रोथ रेट 5.4 की है और डबलिंग रेट 12.6 का है. अगर इसी दर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते रहे तो 15 जून तक 44,000 मामले हो जाएंगे. वहीं 30 जून तक मामले 1 लाख तक पहुंच सकते हैं, 13 जुलाई तक यह मामले 2 लाख के पार और 31 जुलाई तक 5 लाख का आंकड़ा भी पार हो सकता है.
कोरोना संक्रमित हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया
कोरोना के संक्रमण की चपेट में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया आ गई है. दोनों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के कोविड-19 साकेत मैक्स असपताल में भर्ती हैं, जहां इलाज चल रहा है. भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से दिल्ली चले गए थे. इसके बाद वे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में ही थे. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद ग्वालियर में उनके क्षेत्र में समर्थक उनके आने की प्रतीक्षा में थे. लेकिन उससे पहले ही कोरोना से संक्रमित हो गए.
देखिए मेडिकल बुलेटिन …