अहमदाबाद। कथा वाचक मुरारी बापू के ऊपर गुरुवार को द्वारका में भाजपा के पूर्व विधायक ने हमला कर दिया। हालांकि भाजपा की ही सांसद के बीच में आने से वे बच गए।

मामला द्वारका का है मुरारी बापू द्वारकाधीश के दर्शन करने गए थे। इस दौरान वे मंदिर परिसर में ही बैठकर मीडिया से बात कर रहे थे। उसी दौरान भाजपा के पूर्व विधायक पबुभा माणेक तेजी से उनकी तरफ आए और हमला करने की कोशिश की लेकिन मुरारी बापू के बाजू में बैठी भाजपा सांसद पूनम माडम ने उन्हें रोक लिया। बताया जा रहा है कि हमले में नाकामयाब पबुभा माणेक ने उनके साथ जमकर गाली गलौच भी की।

आपको बता दें मुरारी बापू पर यह हमला यूपी में रामकथा के दौरान भगवान कृष्ण पर दिये गए एक विवादास्पद बयान के बाद हुआ है। मुरारी बापू ने भगवान कृष्ण के वंशजों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उनके भाई बलराम को शराबी भी कहा था। उनके इस आपत्तिजनक बयान का वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हुआ था। तभी से मुरारी बापू के खिलाफ लोगों में जमकर आक्रोश था खास तौर पर अहीर समाज के लोगों में। हालांकि यह भी बात सामने आई है कि बाद में मुरारी बापू ने अपने उस बयान को लेकर माफी भी मांगी थी।