रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर के शासकीय हाईस्कूल मैदान में आज बोनस तिहार मनाया गया. इसके तहत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जिले के 1 लाख 26 हजार 156 किसानों को 2 अरब 11 करोड़ 48 लाख रुपए का बोनस बांटा. वहीं उज्ज्वला योजना के तहत 500 महिलाओं को गैस चूल्हा, श्रमिकों को 750 साइकिल, 10 ई रिक्शा का वितरण किया.
शिक्षा विभाग की सरस्वती योजना के तहत मुख्यमंत्री रमन सिंह ने करीब 300 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया.
विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 144 करोड़ 49 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. सीएम रमन सिंह ने 66 करोड़ 11 लाख 75 हजार रु की लागत से 25 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. वहीं 78 करोड़ 37 लाख 58 हजार रु के 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया.
सीएम ने बलौदा और पामगढ़ में 3 करोड़ 5 लाख 94 हजार रुपए की राशि से 50-50 बिस्तर वाले प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का शिलान्यास किया.
9 करोड़ 25 लाख की राशि का शिवरीनारायण-खैरताल मार्ग और तुस्मा तेंदुआ के बीच कंजीनाला पर पुल निर्माण कार्य का भी रमन सिंह ने शिलान्यास किया.
वहीं जिले के विभिन्न स्थानों पर करीब 15 करोड़ रु के नौ नवीन विद्युत उपकेन्द्र निर्माण कार्य भी शामिल हैं.
सूखा के लिए दी जाएगी राहतः रमन सिंह
वहीं किसानों को संबोधित करते हुए सीएम रमन सिंह ने कहा कि जांजगीर-चांपा प्रदेश में धान का सबसे बड़ा उत्पादक है. यहां सबसे ज्यादा बोनस की राशि का वितरण हुआ है. उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को सूखे के कारण बर्बाद हुई फसल की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद सभी को क्षतिपूर्ति दी जाएगी.
बोनस तिहार के मौके पर सीएम रमन सिंह के अलावा ज़िले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल, क्षेत्रीय सांसद कमला पाटले, संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, विधायक खिलावन साहू, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल मौजूद रहे.