नई दिल्ली.  भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर रविवार को Twitter में राहुल गांधी जमकर ट्रोल हो रहे है.गलवान घाटी में हमले के बाद से राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर टिप्पणी की है लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी है. जिसके कारण वो जमकर ट्रोल गए है.

 राहुल ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के लिए सरेंडर (Surrender) शब्द का इस्तेमाल किया लेकिन उन्होंने सरेंडर की स्पेलिंग Surender लिखी.

https://www.facebook.com/124035678141265/posts/705943636617130/

लल्लूराम के ऑफिशियल ग्रुप में जुड़े Open this link to join WhatsApp Group:

उनकी इस गलती के कारण जमकर लोग उन्हें कोस रहे है. इतना ही नहीं कई ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी के लिए अपशब्दों का प्रयोग भी किया जा रहा है.