वड़ोदरा। भाजपा अध्यक्ष अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में बंपर उछाल पर जमकर सियासी बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात दौरे के दौरान जय शाह के मामले को लेकर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने पीएम से सवाल किया कि चौकीदार के सामने चोरी कैसे हो गई.

राहुल गांधी ने कहा, “2014 में मोदी की सरकार आती है और जादू से अमित शाह के बेटे का फायदा 16,000 गुना बढ़ जाता है. कुछ ही महीनों में कंपनी 50 हज़ार से 80 करोड़ तक पहुंच जाती है.”

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के चौकीदार वाले बयान पर तीखा प्रहार करते हुए मोदी से सवाल किया- “कहते थे मैं प्राइम मिनिस्टर नहीं बनना चाहता. मैं चौकीदार हूं, तो चौकीदार के सामने चोरी कैसे हो गई? चौकीदार हैं या भागीदार?”

इस मामले में राहुल ने पीएम मोदी की खामोशी पर सवाल खड़े किए. राहुल ने मोदी सरकार के कैंपेन ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का मखौल उड़ाते हुए कहा कि ‘ये अमित शाह के बेटे को बचाओ कैंपेन है.’

राहुल का आरोप था कि मोदी सरकार एक ओर मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया की बात करती, दूसरी ओर नोटबंदी, जीएसटी लाकर छोटे और मध्यम दर्जे के व्यापारियों को खत्म करती है.” इसके साथ ही राहुल ने कहा, “लेकिन एक का बिज़नेस अच्छा चला है, आपको मालूम है किसका? अमित शाह के पुत्र का.”

राहुल ने कहा कि  2014 में मोदी की सरकार आने के बाद जादू से महीनों में अमित शाह जी के बेटे की कंपनी को 50 हज़ार से 80 करोड़ में बना देती है. लेकिन राहुल ने कंपनी के बंद होने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अजीब बात है इतनी सफलता के बाद 50 हज़ार से 80 करोड़ बना दिए फिर भी पता नहीं क्यों 2016 में कंपनी को बंद कर दिया.