रायपुर। कालिया फिल्म का ये डायलॉग ‘हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है’ महानायक अमिताभ बच्चन की जिंदगी में भी बिल्कुल सटीक बैठता है. आज वे अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनका जादू अभी भी बरकरार है. आज भी उनके अंदर किसी युवा के जैसी ऊर्जा नजर आती है.
आज इस उम्र में भी उनकी डिमांड कम नहीं हुई है, बल्कि बढ़ती ही जा रही है और आज भी वे उतने ही व्यस्त कलाकार हैं, जबकि उनके समकालीन कई कलाकार बॉलीवुड से कबके किनारे हो चुके हैं.
उनकी मांग न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि टीवी से लेकर विज्ञापनों तक में है. फिलहाल उनका शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी पर आ रहा है, जिसमें उनकी सहजता, व्यक्तित्व, उनके व्यवहार, अंदाज, भाषा शैली से लोग प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते.
जीवनसंगिनी बनीं जया बच्चन
अमिताभ बच्चन की शादी 3 जून 1973 को जया भादुड़ी के साथ हुई, जो उस वक्त बॉलीवुड की सफल हीरोइन थीं. दोनों ने जंजीर फिल्म में पहली बार साथ काम किया था और इस फिल्म की सफलता के बाद दोनों की शादी हो गई थी.
अमिताभ के 2 बच्चे अभिषेक और श्वेता बच्चन हैं. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहू हैं.
जाते-जाते बची थी महानायक की जान
फिल्म ‘कुली’ के सेट पर 1982 में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसमें अमिताभ बच्चन बुरी तरह से घायल हो गए. उनके बचने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी. दरअसल एक्टर पुनीत इस्सर के साथ चल रहे एक फाइट सीन में उनके पेट में टेबल का कोना लग गया था, जिससे उनकी छोटी आंत और पेट की झिल्ली फट गई थी. उनका बैंगलुरू और मुंबई में ऑपरेशन करना पड़ा. देशभर में फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे थे. करीब 2 महीनों तक अस्पताल में रहने के बाद उनकी जान बचाई जा सकी.
अमिताभ बच्चन के कुछ मशहूर डायलॉग
हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है- कालिया
आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है? – दीवार
पूरा नाम विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गांव मांडवा, उमर छत्तीस साल- अग्निपथ
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह- शहंशाह
डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है- डॉन
फिल्म अमिताभ अपनी आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं टीवी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो कर रहे हैं.