सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में आज 99 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है. जिला रायपुर से 46, जांजगीर-चांपा से 19, बिलासपुर से 9, कांकेर से 7, नारायणपुर से 6, रायगढ़ से 5, बलौदाबाजार से 3, बीजापुर से 2, राजनांदगांव व बेमेतरा से 1-1 मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है. वहीं सोमवार देर रात कुल 11 (गरियाबंद से 6, दुर्ग व दंतेवाड़ा से 2-02, कांकेर से 01) कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी.

इसे भी पढ़े-BREAKING: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, इन पदों पर टीचरों की होगी नियुक्ति, देखिए पूरी सूची…

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 189038 (RTPCR-179374+TrueNat – 9664) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3415 संक्रमित मरीजोंकी पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2728 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए तथा 673 मरीज एक्टिव हैं.

इसे भी पढ़े-CORONA BREAKING : राजधानी में स्थिति गंभीर, फिर मिले 45 नए पॉजिटिव मरीज, अब आम लोगों तक पहुंचा कोरोना…

बता दें कि राजधानी में अब तक कुल 492 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 233 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राजधानी में अब 259 सक्रिय मरीज है. कोरोना से रायपुर में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.