बलौदाबाजार। जिले में हुई डकैती के आरोपियों को पुलिस ने 6 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम संडी में पांच आरोपियों ने चाकू की नोंक पर वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था. पुलिस ने लूट की रकम के साथ वारदात में इस्तेमाल चाकू को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से 2 मोटर साइकिल भी बरामद की गई है.
पुलिस ने बताया कि ग्राम संडी निवासी सविता वर्मा पति कौशल वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 जुलाई को रात करीब 9 बजे उनके कपड़ा दुकान संगम क्लाथ स्टोसे में दो मोटर साइकिल में पांच लोग डकैती की नीयत से अंदर घुस आए. आरोपियों ने चाकू से वारकर कौशल वर्मा तथा उसकी पत्नी को घायल कर दिया. आरोपियों ने दुकान एवं घर की आलमारी में रखे, पैसे, एवं गहने लूट लिया. इसी दौरान कौशल वर्मा मौका देखकर घर से बाहर निकला तथा मदद के लिए चिल्लाने लगा. जिससे नकाबपोश आरोपी डर कर भागने लगे.
कौशल वर्मा की आवाज सुनकर आस-पास के कुछ लोगों ने एक आरोपी ओमकार पाल को पकड़ लिया और तत्काल इसकी सूचना थाना पलारी पुलिस को दी. तब तक बाकी आरोपी अधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे. मामले की शिकायत पलारी थाने में दर्ज किया गया. इस रिपोर्ट के बाद एक टीम गठित कर आरोपियों को तत्काल पकड़ने रवाना किया गया. जिसमें 3 आरोपी टिकेश्वर साहू, पारमणी धीवर तथा एक नाबालिग को ग्राम देवसुन्दरा से तथा थाना खरोरा क्षेत्र के ग्राम मांठ निवासी दीपक सोनवानी को पकड़ा गया.
आरोपियों के कब्जे से 3 चाकू, 2 मोटर साइकिल (एक बिना नम्बर व एक मोटर सायकल नम्बर CG22 5 4600) नगदी 24,500 रूपये व गहने जब्त किया गया है. पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को 7 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस महानिरीक्षक क्षेत्र रायपुर ने इस डकैती कांड के सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की सराहना करते हुए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.