हेमंत शर्मा, रायपुर। नेशनल हाइवे में पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति को मेकाहारा ले जाया गया.
हादसे के के बाद पिकअप ड्राइव वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद माना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना शदाणी दरबाकर और माना बस्ती के बीच हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, रायपुर से माना बस्ती की ओर बाइक में सवार होकर दो व्यक्ति जा रहे थे. धमतरी की ओर से आ रही पिकअप वाहन से इनकी टक्कर हो गई. हादसे में 60 वर्षीय हरेराम दास की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं बाइक में सवार दूसरा व्यक्ति महेश बर्मन (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है. घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है.