रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों के नाम तय कर लिए है. यह नाम कल यानी मंगलवार को सबके सामने आ सकता है. खबर है कि तीन महिला समेत 12 विधायकों को संसदीय सचिव की शपथ दिलाई जा सकती है. संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 4 बजे सीएम हाउस में होगा.

हालांकि अभी यह 12 नाम कौन-कौन से है, इसे अधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन नाम तय कर लेने से संसदीय सचिवों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इन्हें मंगलवार को सीएम हाउस में शपथ दिलाई जाएगी.

लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल सीएम हाउस में ये विधायक शपथ ले सकते हैं!

  • पश्चिम विधायक- विकास उपाध्याय
  • तखतपुर विधायक- रश्मि ठाकुर
  • जगदलपुर- रेख चंद जैन
  • कांकेर- शिशुपाल सोरी
  • गुंडरदेही- कुंवर निषाद
  • चंदरपुर- राम कुमार यादव
  • बैकुंठपुर- अम्बिका सिंहदेव
  • सामरी- चिंतामणि महाराज
  • डोंगरगांव- दलेश्वर साहू
  • भटगांव- पारस नाथ रजवाड़े
  • जशपुर- विनय भगत/ यूडी मिंज
  • बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय

संसदीय सचिवों में दुर्ग संभाग से किसी को शामिल नहीं किया जा रहा है, क्योंकि दुर्ग संभाग से ही सीएम समेत 6 मंत्री आते है. ऐसे में संसदीय सचिव की नियुक्ति यहां से नहीं की गई है.

बता दें कि संसदीय सचिव मंत्री के सहायक के रुप में कार्य रहता है, जो केवल विधानसभा सत्र के समय में मंत्री के न रहने पर मंत्री के तरफ से जवाब देता है.