रायपुर. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके लोग मास्क न पहन कोरोना को आमंत्रण देकर अपनी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे है. लोगों में मास्क पहनने को लेकर जागरूकता आए इसे लेकर शासन-प्रशासन लगातार अभियान चला रहे है. लेकिन लोग है कि समझ ही नहीं रहे.
इसी बीच बिलासपुर रेंज के आईजी दिपांशु काबरा ने अपने ट्वीटर अकाउंट में एक वीडियो रि-ट्वीट किया है. इस वीडियो में एक पुलिस कर्मी मास्क न पहनकर घुमने वाले व्यक्ति को समझाइश देने के उद्देश्य से पिछवाड़े में डंडा मारता दिख रहा है. जिसके बाद उक्त व्यक्ति अपनी टी-शर्ट उतारकर उसीसे मुंह बांधता दिख रहा है.
ये वीडियो शेयर करते हुए श्री काबरा ने लिखा है कि ” मास्क भूलकर, बाहर जाओगे, बड़ा पछताओगे, बड़ा पछताओगे!”. लल्लूराम डॉट कॉम भी आपसे अपील करता है कि आप भी बिना मास्क पहनकर घर से बाहर न निकले और यदि घर से बाहर बिना मास्क के निकले और रास्ते में पुलिस ने रोका तो संभव है कि कही इस व्यक्ति की जगह अगली बार आपका ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में न वायरल हो.
मास्क भूलकर, बाहर जाओगे,
बड़ा पछताओगे, बड़ा पछताओगे!#MaskUpIndia.
It's for your safety. https://t.co/KMztbtO3fy— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 14, 2020