रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज मध्यप्रदेश सरकार का फैसला, सीएम गहलोत के भाई के यहाँ छापा, हरदेव सिन्हा की मौत, विकास दुबे एनकाउंटर केस, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जैसी ख़बरें हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
राजनाथ सिंह ने कहा- तैयार रहे वायुसेना
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज एयर फोर्स कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए हैं. राजनाथ सिंह ने लद्दाख में वायुसेना की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पड़ोसी दुश्मनों की हरकतों को देखते हुए हमें सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत-चीन के बीच युद्ध की स्थिति बनती है तो वायुसेना को शार्ट नोटिस पर ही सभी तैयारी कर लेनी चाहिए. गौरतलब है कि मई में भारत और चीन के बीच तनाव की शुरुआत हुई थी. इसके बाद ही भारतीय वायुसेना ने अपने फाइटर जेट्स और अटैकिंग हेलिकॉप्टर जैसे अपाचे की तैनाती एलएसी पर कर दी थी. इसके साथ ही वायुसेना ने जवानों और जरूरी हथियारों को एयर लिफ्ट किया था.
मध्यप्रदेश सरकार का फैसला
मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के मद्देनज़र इस बार पूरे प्रदेश में कहीं भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई भी सार्वजनिक उत्सव नहीं होगा. इसके साथ ही पुलिस परेड का आयोजन भी नहीं होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं जिला मुख्यलायों में जिलाधिकारी झंडा फहराएंगे.
CM गहलोत के भाई के यहाँ ED का छापा
राजस्थान के सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापामार कार्रवाई जारी है. फर्टिलाइजर घोटाले के मामले में ईडी ने कई जगहों पर कार्रवाई की है. ईडी की छापेमारी सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के यहां भी जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत का फर्टिलाइजर का कारोबार है और जोधपुर में इससे जुड़ी दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान हैं.
इलाज के दौरान हरदेव सिन्हा की मौत
सीएम हाउस के सामने आत्मदाह करने वाले धमतरी निवासी हरदेव सिन्हा की इलाज के दौरान मौत हो गई है. हरदेव सिन्हा 23 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझ रहा था और आखिर जिंदगी की जंग हार गया. मंगलवार रात करीब 12 बजे राजधानी रायपुर के कालड़ा अस्पताल में उसने अंतिम सांस ली. गौरतलब है कि हरदेव सिन्हा ने 29 जून को रायपुर में सीएम हाउस के पास खुद के उपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया था. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा आग बुझाकर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. घटना के चंद घंटे बाद ही शासन प्रशासन ने बयान जारी कर कहा था कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण हरदेव ने आत्मघाती कदम उठाया, जबकि घर परिवार और गांव वालों ने गरीबी, बेरोजगारी और लाचारी को इसका कारण बताया था.
विकास दुबे एनकाउंटर केस
विकास दुबे एनकाउंटर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले में जाँच कमेटी गठित करने का आदेश देते हुए कहा कि यूपी सरकार जल्द कमेटी को लेकर नोटिफिकेशन जारी करें. वहीं कमेटी से भी कहा गया है कि एक सप्ताह में जाँच शुरू कर दो महीने में रिपोर्ट पेश करें. इस मामले में यूपी सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में यह जानकारी दी कि रिटायर्ड जस्टिस बीएस चौहान और पूर्व डीजीपी के एल गुप्ता को जाँच कमेटी में शामिल किया गया है. जस्टिस चौहान की अध्यक्षता में कमेटी काम करेगी. कमेटी जल्द ही कानपुर से मामले में पड़ताल शुरू करेगी. यूपी सरकार की ओर से यह जानकारी भी कोर्ट दी गई है कि इस दौरान विकास दुबे के जमानत पर रिहा होने से लेकर उनके संबंधों तक की पड़ताल की जाएगी.
देखिए पॉकेट बुलेटिन …