बिलासपुर। जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है. अतिआवश्यक सेवाओं के लिए समय निर्धारित कर छूट दी गई है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल खुद ही मोर्चा संभालते हुए सड़कों पर उतर गए है. सिटी एसपी और सीएसपी के साथ शहर के अलग-अलग स्थानों में जाकर मोर्चा संभालते नजर आए. कई जगहों पर एसपी ने बेवजह घर से निकलने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए, तो कुछ स्थानों पर लोगों को समझाइश दी गई.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए न्यायधानी में पुलिस हर मोर्चे पर तैयार है. कोरोना को आम लोगों के सहयोग से ही हराया जा सकता है. इसलिए ही लॉकडाउन लगाया गया है. आज लोगों से अपील की गई है बेवजह घरों से बाहर न निकले और कोरोना की चैन तोड़ने में पुलिस का सहयोग करें. पुलिस जवानों और एसपीओ से चर्चा कर उनका मनोबल भी बढ़ाया गया.

बिलासपुर जिले में कुल 469 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिनमें से 310 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव मरीज 157 हैं. जिले में कोरोना से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.