शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना वायरस के आँकड़े, भारत में बढ़ती संख्या, मास्क न लगाने पर 1 लाख तक जुर्माना, दुर्ग जिले में ट्रायल, सहकारिता मंत्री संक्रमित, टी-20 स्थगित जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
विश्वभर में बढ़ता कोरोना संक्रमण
भारत में कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. एक दिन में सामने आने वाले केस और मौत का यह रिकॉर्ड है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12 लाख 38 हजार के पार हो गई है. बता दे की कोरोना से अब तक 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश में एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 26 हजार के पार है. राहत की बात है कि कोरोना से अब तक 7 लाख 82 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में सामने आए हैं.मास्क न पहनने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना
कोरोना संकटकाल के दौरान सरकार अलग-अलग नियमों के जरिए लोगों को इस महामारी से बचाने की कोशिश कर रही हैं, तो वहीं कई राज्यों में कड़े नियम बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. झारखंड में मास्क न पहनने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लग सकता है और 2 साल की जेल भी हो सकती है. झारखंड कैबिनेट ने संक्रामक रोग अध्यादेश 2020 पास कर दिया है जिसके तहत ये नियम लागू किया गया है. झारखंड में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने ये फैसला लिया है.
यूरो टी-20 स्लैम 2021 तक स्थगित
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट का रद्द होना जारी है. कोविड-19 के खतरे को देखते हुए यूरो टी-20 स्लैम को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यूरो टी-20 स्लैम का पहला सीजन इसी साल खेला जाना था. लीग के आयोजकों, वित्तीय समर्थक, आयरलैंड, स्काटलैंड, नीदरलैंड्स के क्रिकेट बोर्ड के बीच इसे 2020 में कराने को लेकर सकारात्मक बातें चल रही थी. लेकिन काफी कोशिशों के बाद आयोजन संभव नहीं हो सका. कोविड-19 से जुड़ी अनिश्चित्ता, अंतर्राष्ट्रीय यातायात, क्वारंटीन जरूरतें और दर्शकों के मैदान में आने को लेकर असमंजस के चलते बोर्ड ने इसे अगले साल तक टालने का फैसला किया है. हालांकि यह दूसरा मौका है जब यूरो टी-20 स्लैम को टाला गया है. यूरो टी-20 स्लैम पिछले साल अगस्त में शुरू होना था लेकिन इसे किन्हीं कारणों से 2020 तक के लिए टाल दिया गया था. हाल ही में ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को भी कोरोना वायरस की वजह से एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया.
सहकारिता मंत्री कोरोना संक्रमित