दुनिया भर में कोरोना वायरस की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से और भी तेज हो गई है. कई गुना तेजी के साथ नए मरीज मिल रहे हैं. एक दिन में 2 लाख 88 हजार नए केस सामने आए हैं, जो कि अब तक सबसे अधिक है. वहीं पिछले 24 घंटे में ही 6 हजार 182 लोगों की मौत हुई है. विश्व में कोरोना के 1 करोड़ 59 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 6 लाख 41 हजार के पार पहुँच चुकी है. हालांकि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी बीमार लोगों से कहीं अधिक है. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद अब तक इससे 97 लाख लोग मुक्त हो चुके हैं. मतलब की ठीक हो चुके हैं. फिलहाल दुनियाभर में अभी 55 लाख सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलजा जारी है.
अमेरिका में सर्वाधिक केस, ब्राजील में मौत की रफ्तार तेज
अमेरिका में रोजाना सर्वाधिक केस सामने आ रहे हैं, लेकिन मौत सबसे ज्यादा ब्राजील में हो रही है. ब्राजील में मौतों की रफ्तार तेज हो गई है. आँकड़ों की बात करे तो अमेरिका में 42 लाख 48 हजार अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 48 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 77 हजार नए केस सामने आए हैं. वहीं ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 लाख को पार कर गई, जबकि 85 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
इसी तरह से भारत में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से भारत में 40 हजार अधिक केस सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना से अब तक 13 लाख 37 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 31 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
जानिए 10 देशों में क्या हैं आँकड़े…
अमेरिका: केस- 4,248,194, मौतें- 148,478
ब्राजील: केस- 2,348,200, मौतें- 85,385
भारत: केस- 1,337,022, मौतें- 31,406
रूस: केस- 800,849, मौतें- 13,046
साउथ अफ्रीकाः केस- 421,996, मौतें- 6,343
पेरू: केस- 375,961, मौतें- 17,843
मैक्सिको: केस- 370,712, मौतें- 41,908
चिली: केस- 341,304, मौतें- 8,914
स्पेन: केस- 319,501, मौतें- 28,432
यूके: केस- 297,914, मौतें- 45,677
18 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में छठे नंबर पर है.