देहरादून। सोशल मीडिया पर अनेक तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो चंद सेकंड में आपको रोमांच से भर देता है. सीसीटीवी में कैद इस वीडियो को भारतीय वन विभाग(IFS) के अधिकारी वैभव सिंह ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. हो सकता ये वीडियो उनसे पहले किसी और ने किसी अन्य माध्यम में साझा किया हो. लेकिन आईएफएस का ट्विटर लिंक अब कई जगहों पर वायरल हो रहा है.

गायों के झुंड के बीच तेंदुआ

सीसीटीवी में कैद इस वीडियो में एक तेंदुआ गायों के झुंड के बीच से निकलता है. तेंदुआ के अचानक आने से गाय सब तितर-बितर होती हैं और तेंदुआ गायों को दौड़ाने लगता है. हालांकि तेंदुआ किसी भी गाय के ऊपर हमला नहीं करता और कुछ कदम दौड़ने के बाद रुक जाता.

ये तेंदुआ पुलिसिंग है

आईएफएस वैभव सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह देवप्रयाग की घटना है. यह घटना थाने के सीसीटीवी में कैद हो गई. रात के वक़्त थाने के ठीक बाहर गायों के झुंड के बीच एक तेंदुआ निकल के बाहर आता और गायें सब भागने लगती हैं. उन्होंने लिखा है- ये तेंदुआ पुलिसिंग है.

देखिए वीडियो